Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुखिया पद पर हुए चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता के द्वारा बताया गया, ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया सुभाष सिंह की अध्यक्षता में रिक्त पड़े उप मुखिया के पद पर चुनाव हुआ जिसमें कुल 13 वार्ड सदस्यों के द्वारा हिस्सा लिया गया था, चुनाव के दौरान एकबाल खान को 10 मत प्राप्त हुए, जबकि ऋतुराज पटेल को दो मत प्राप्त हुए, जबकि एक मत अवैध रहा, इस तरह वार्ड सदस्य एकबाल खान को उप मुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है, जिन्हें ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया सुभाष सिंह के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके उपरांत निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”84″ order=”desc”]
आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत मदुरना में उप मुखिया पद पर प्रेम शिला देवी चुनी गई थी, जिनके द्वारा लगभग दो माह पहले त्यागपत्र दे दिया गया था, इसके बाद उप मुखिया पद के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना को पत्र भेजा गया, जहां से प्राप्त आदेश के आधार पर गुरुवार 14 मार्च 2024 की तिथि को मतदान संपन्न हुआ है। वहीं 2 माह से रिक्त पड़े मोहनिया उप प्रमुख के पद पर भी चुनाव संपन्न हुआ उक्त चुनाव अनुमंडल कार्यालय के सभागार कक्ष में एसडीएम राकेश कुमार सिंह के मौजूदगी में संपन्न हुआ जहां निर्विरोध रूप से बघिनी पंचायत के बीडीसी नीतू सिंह को उप प्रमुख के पद पर चुन लिया गया है जिन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]
वहीं अधौरा में रिक्त पड़े प्रमुख के पद पर भी भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें पांच समिति सदस्य उपस्थित हुए दो सदस्य अनुपस्थित थे, प्रखंड प्रमुख अधौरा के पद पर विपिन कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है जहां अपर समाहर्ता कैमूर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”53″ order=”desc”]