Home बिहार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने प्रेम कुमार, सदन में दिखी राजनीतिक सौहार्द की...

निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने प्रेम कुमार, सदन में दिखी राजनीतिक सौहार्द की मिसाल; तेजस्वी बोले—हमारा उद्देश्य नया बिहार बनाना

बिहार विधानसभा में प्रेम कुमार निर्विरोध अध्यक्ष चुनें गए। नीतीश–तेजस्वी ने दी बधाई

बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव

Patna: बिहार की राजनीति में मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण रहा, जब वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार निर्विरोध रूप से बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए। स्पीकर पद पर किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन नहीं होने से उनके चयन का मार्ग सहज रहा। चुनाव के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वयं उन्हें आसन तक लेकर गए, जो सदन में राजनीतिक सौहार्द और संसदीय परंपरा का प्रतीक बना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव

अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद प्रेम कुमार को सदन के नेता नीतीश कुमार सहित सभी दलों के नेताओं ने बधाई दी। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ने आशा जताई कि उनके लंबे संसदीय अनुभव से विधानसभा की कार्यवाही और अधिक सुचारु व मर्यादित होगी। नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि वे सदन को निष्पक्षता से चलाते हुए सभी सदस्यों के साथ समान व्यवहार करेंगे।

अपने प्रथम संबोधन में प्रेम कुमार ने गीता के श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता ने जिस ऐतिहासिक जनमत से सरकार और जनप्रतिनिधियों पर जिम्मेदारी सौंपी है, उसकी रक्षा करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से चुना जाना उनके लिए गौरव की बात है, लेकिन इससे जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। वे मर्यादा, संवाद और निष्पक्षता के साथ सदन का संचालन करने का प्रयास करेंगे। गया की धरती और अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उन्होंने विशेष आभार भी प्रकट किया।

अध्यक्ष के आसन ग्रहण करने के उपरांत महागठबंधन विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई देते हुए लोकतांत्रिक मर्यादाओं और विपक्ष की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष तो संख्या बल में है, इसलिए आसन से विपक्ष को अधिक संरक्षण की उम्मीद रहती है, जिससे लोकतांत्रिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।

तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि विपक्ष सरकार का विरोध केवल विपक्ष के लिए नहीं करता, बल्कि जनहित के मुद्दों पर सजग प्रहरी की भूमिका निभाता है। “हमारा किसी से व्यक्तिगत विद्वेष नहीं, लेकिन सरकार जनहित से भटकेगी तो हम आईना जरूर दिखाएंगे,” उन्होंने कहा। तेजस्वी ने जोर दिया कि उनका लक्ष्य नया बिहार बनाना है—ऐसा बिहार जो बेरोजगारी, पलायन और गरीबी से मुक्त हो। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विकास के हर सकारात्मक कदम पर विपक्ष सहयोग करेगा, लेकिन जनता के अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता उम्मीद से विपक्ष को देख रही है और महागठबंधन एक जिम्मेदार, धारदार और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगा।

प्रेम कुमार का निर्विरोध चयन और सदन में दिखे सौहार्दपूर्ण माहौल ने यह संदेश दिया कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं को सभी दल सर्वोपरि मानते हैं।

Exit mobile version