Home नालंदा प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेस में भर फेंका...

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेस में भर फेंका नाले में, गिरफ्तार

Bihar: नालंदा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जहां एक युवक के द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में भर नाले में फेंक दिया गया। दरसल यह मामला नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला की है, जबकि प्रेमिका का शव सोहसराय थाना क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय के पीछे नाले से बरामद किया गया है। मृतका की पहचान नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव निवासी पूजा कुमारी के रूप में की गई है, जो भागन बिगहा स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की तैयारी कर रही थी और बीते कई महीनों से बिहारशरीफ में किराए के मकान में रह रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फाइल फोटो
फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार मृतका मंगलवार को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि कॉलेज में परीक्षा है और उसे यूनिफॉर्म लानी है। किन्तु उसके बाद से परिजनों का उससे संपर्क नहीं हो सका। वही बुधवार की सुबह पुलिस के द्वारा सुचना मिली की पूजा की हत्या हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरबीघा थाना क्षेत्र के सुरेश दास के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले चार वर्षों से पूजा को जानता था। दोनों की मुलाकात बरबीघा स्थित मिशन स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। आरोपी बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में विजय कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रह रहा था। यहीं युवती की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त हसूली को भी कमरे से बरामद किया गया है।

वही पूजा की हत्या करने के बाद आरोपी ने पहले से खरीदे गए नए सूटकेस में शव को रखा और ई-रिक्शा के जरिए करीब एक किलोमीटर दूर स्थित नाले में फेंक दिया। पुलिस को घटनास्थल से खून के निशान भी मिले हैं, किन्तु सूटकेस अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस को आशंका है कि किसी राहगीर ने सूटकेस उठा लिया होगा। जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। आरोपी बीएड कॉलेज मालती में कार्यरत था। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पूजा अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी और उसके पिता एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। पूरे घटनाक्रम में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर मकान मालिक को घटना की भनक क्यों नहीं लगी? साथ ही ई-रिक्शा चालक की भी पहचान की जा रही है, जिसने शव को नाले तक पहुंचाया।

 

 

Exit mobile version