Home अधौरा अधौरा की प्रखंड प्रमुख बनी संगीता देवी, भभुआ के प्रमुख पद पर...

अधौरा की प्रखंड प्रमुख बनी संगीता देवी, भभुआ के प्रमुख पद पर संध्या देवी बनी विजेता

प्रमाण पत्र दिखाती प्रमुख संगीता देवी उपप्रमुख संजय उरांव

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार अधौरा एवं भभुआ प्रखंड के लिए प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अधौरा प्रखंड से कोल्हुआं बीडीसी प्रत्याशी संगीता देवी विजेता घोषित की गई, जबकि भभुआ प्रखंड के लिए संध्या देवी को विजेता घोषित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ प्रखंड प्रमुख संध्या देवी
भभुआ प्रखंड प्रमुख संध्या देवी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे सर्वप्रथम अधौरा के सभी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी भभुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे जहां चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें 2 लोगों के द्वारा प्रमुख पद पर अपना नामांकन किया गया, जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें संगीता देवी प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित की गई वहीं उपप्रमुख पद पर संजय उरांव विजेता घोषित किए गए, इस तरह अधौरा की प्रखंड प्रमुख संगीता देवी बनी जबकि उपप्रमुख संजय उरांव बने जिन्हें अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू के द्वारा विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया।

वहीं दूसरे चरण में भभुआ के लिए प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव प्रारंभ हुआ, जिसमें पूर्व प्रमुख माया देवी को इस बार हार का सामना करना पड़ा, प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रमुख पद के लिए 2 लोगों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र भरा गया जिसमें पूर्व प्रमुख माया देवी तथा संध्या देवी का नाम शामिल था मतदान के दौरान संध्या देवी को 17 मत प्राप्त हुए जबकि पूर्व प्रमुख माया देवी को 13 मत प्राप्त हुए इस तरह से संध्या देवी को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विजेता घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।

वही उपप्रमुख पद पर शास्त्री यादव एवं जावेद के द्वारा प्रमाण पत्र भरा गया था, जिसमें जावेद ने बाजी मार ली उन्हें 16 मत प्राप्त हुए जबकि शास्त्री यादव को 14 मत प्राप्त हुए इस तरह जावेद उपप्रमुख के लिए चुन लिए गए, जिन्हें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी गई, वहीं प्रमुख एवं उपप्रमुख के चुनाव संपन्न होने के उपरांत समर्थकों में काफी हर्ष देखा गया समर्थकों की जोरदार नारेबाजी से पूरा अनुमंडल कार्यालय गूंज उठा।

Exit mobile version