Bihar: नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार की सुबह गांव के बाहर स्थित पोखर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान सरबहदी गांव निवासी राजा चौधरी के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्वजन ने बताया की राजा चौधरी शुक्रवार की शाम घर से खाना खाने के बाद ताश खेलने के लिए निकला था, किन्तु देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखर में उसका शव देखा और तत्काल इसकी सूचना परिवार को दी। वही मृतक के चचेरे भाई भोला चौधरी ने आरोप लगाया है कि बदमाशों के द्वारा राजा की बेरहमी से हत्या कर शव पोखर में फेंक दिया गया है। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से गोदने के निशान पाए गए है।
वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सदर डीएसपी-1 नुरुल हक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया की प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटनास्थल से ताश के पत्ते भी मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज कर स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Post Views: 71