Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर के प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत में रिक्त हुए उपमुखिया के पद पर निर्वाचन आयोग के आदेश पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ, चुनाव के दौरान एकमात्र उपमुखिया पद के प्रत्याशी आशिया बेगम को निर्विरोध चुन लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया रामगढ़ पंचायत में उपमुखिया का पद लंबे समय से रिक्त था, जिस पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के माध्यम से 28 मार्च 2024 की तिथि निर्धारित की गई थी, निर्धारित समय पर मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ।
प्रेक्षक भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद उमैर, मजिस्ट्रेट रजत कुमार सिंह की मौजूदगी में उप मुखिया पद के एकमात्र प्रत्याशी आशिया बेगम को मौके पर मौजूद 6 वार्ड सदस्यों के द्वारा निर्विरोध चुन लिया गया, जिसके बाद मुखिया के द्वारा कर्तव्य निष्ठा एवं गोपनीयता को लेकर शपथ दिलाई गई है, साथ ही शराबबंदी कानून को सफल बनाने में सहयोग करने के शपथ दिलाई गई है, शपथ के उपरांत मौके पर मौजूद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा उपमुखिया पद पर निर्विरोध चुनी गई आशिया बेगम को प्रमाण पत्र सौंपा गया है।