Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देउआ में गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए हत्या के मामले में 13 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलीशेर अंसारी पिता मौला अंसारी के रूप में हुई है जो ग्राम देउआ के ही निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानिए क्या है पूरा मामला – वर्ष 2011 में जमीन बटवारा को लेकर ग्राम देउआ में पिता और पुत्र के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, विवाद के दौरान पुत्र शमशेर अंसारी ने अपने कुछ लोगों के साथ अपने पिता अमीरुद्दीन अंसारी को गोली मार दी थी, गोली लगने से अमीरुद्दीन अंसारी की मौत हो गई, मामले को ले चैनपुर थाने में कांड संख्या 139/11 दर्ज हुआ था, जिसमें मुख्य अभियुक्त शमशेर अंसारी सहित सभी लोगों की गिरफ्तार हो गई थी, मगर इस कांड में शामिल एक व्यक्ति अलीशेर अंसारी पिता मौला अंसारी लगातार फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने में चैनपुर पुलिस को कामयाबी मिली है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कांड संख्या 139/11 हत्या मामले में अलीशेर अंसारी पिता मौला अंसारी के ऊपर रेड वारंट जारी था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी हो चुकी थी, यहां तक की कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई हो गई, बावजूद अलीशेर अंसारी के द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किया गया था, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।