Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सरकार के स्वीकार किए गए प्रस्ताव के अंतर्गत पटना के मसौड़ी नवादा सुपौल समस्तीपुर पटना सदर की फुलवारीशरीफ, टेकारी डोभी और बेला में भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय खोला जाएगा, इस विद्यालय में 720 आसन होगा प्रति विद्यालय में 46 करोड़ सात लाख 97000 का खर्च आएगा और साथ ही BPSC के शिक्षक बहाली के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए बिहार सरकार ने राशि आवंटित कर दिया है वही सरकार ने कुल 170000 शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया है।
बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में सैदपुर नल को बनाने का भी फैसला लिया है, नाले के ऊपर अब सड़क बनेगी इसके लिए 269 करोड़ रुपए खर्च कर नाले को बदलने का भी फैसला लिया है, बुडको को नाले का निर्माण की जिम्मेदारी दे दी गई है सरकार ने पटना मास्टरप्लान में भी संशोधन किया है अब नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और 30 मीटर चौड़ी सड़क पर पेट्रोल पंप गैस स्टेशन जैसी अन्य सुविधाएं बहाल की जा सकेगी, अब विधायकों और सरकारी कर्मियों को दांतों के इलाज के लिए राशि भी दी जाएगी।
बिहार कैबिनेट ने सरकार द्वारा दांत इलाज के लिए खर्च की गई राशि की प्रतिपूर्ति करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया आरसीटी,टूथ इंप्लांटेशन और टूथ एक्सट्रैक्शन की खर्च राशि की प्रतिपूर्ति होगी, कॉस्मेटिक चिकित्सा के लिए पैसे की प्रतिपूर्ति नहीं की जायेगी।