Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय अतिपिछड़ा आयोग सदस्य ज्ञानचंद पटेल, प्रदेश महासचिव भगवान चौधरी, स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत, पिपरा विधायक रामविलास कामत पूर्व विधायक लखन ठाकुर समेत जिलाध्यक्ष संयोजक किशन मंडल उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जिला के तमाम नेता छातापुर विधायक के जदयू कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पूर्व पार्टी के साथियों ने सभी उपस्थित नेताओं को चादर और माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर को तीन रूपों में देखता हूं। पहला सृष्टि का रचयिता ब्रह्मा दूसरा शंकर और तीसरा कृष्ण। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2024 में जो लोकसभा चुनावी महाभारत होने वाला उसमें बीजेपी को हराना कर्पूरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।