Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने उसके पास से एक राइफल, आठ कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है, मोहना ठाकुर को लेकर पुलिस भागलपुर पहुंची और उससे अलग-अलग इलाके में रख पूछताछ कर फरार चल रहे उसके सहयोगियों की जानकारी ली, गिरोह के हथियारों के छिपाए गए स्थानों पर भी छापेमारी की, पुलिस टीम को उसे संरक्षण देने वाले प्रमुख लोगों, हथियार आपूर्ति करने और पनाह देने वालों की जानकारी मिली है, मोहना जिले के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल कटिहार जिले के मोहना चांदपुर निवासी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, पुलिस की भारी दबिश को देखते हुए झारखंड के जसीडीह में खुद को भूमिगत कर रखा था।
02 दिसम्बर 2022 को कटिहार जिले के बकिया दियारा में हुए चर्चित नरसंहार जिसमें आधा दर्जन से अधिक प्रतिद्वंद्वी अपराधी गिरोह के सदस्यों को मार गिराने समेत 29 जघन्य कांड मोहना ठाकुर के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज हैं, उसकी तलाश पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा नेपाल की पुलिस भी कर रही है, कहलगांव डीएसपी के नेतृत्व में जसीडीह पहुंची पुलिस टीम ने उसे दो दिनों पूर्व गिरफ्तार करने में सफल रही, मोहना गिरोह के अबतक एक दर्जन सक्रिय अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं, अभी भी दर्जन भर से अधिक सहयोगी दियारा में खुद को भूमिगत कर रखा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।