Home भागलपुर खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की पीटकर हत्या जांच में जुटी...

खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की पीटकर हत्या जांच में जुटी पुलिस

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा दियारा स्थित मखुजान मौजा में अपराधियों ने खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की पीटकर हत्या कर दी जिनकी पहचान छोटी परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर के रहने वाले सुरेश मंडल के रूप में की गई है, घटना के बाद स्वजनों ने इसकी जानकारी थाना को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीट-पीटकर हत्या
पीट-पीटकर हत्या

पुलिस हर मामले से घटना की जांच कर रही हैं पुलिस के अनुसार हत्या देर रात सोते समय अपराधियों ने गुरुवार की सुबह अंजाम दिया होगा मृत शरीर पर कई जगह ज्यादा गौर जख्म के निशान मिले हैं जिससे यह कयास लगाया जा रहा कि उसे सोते समय तीन-चार की संख्या में अपराधियों ने अंजम दिया होगा।

फसल लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों की सक्रियता, किसी अपनों की मिलीभगत से घटना को अंजाम देने समेत दियारा में चल रहे दो जाति विशेष में चल रहे टकराव आदि बिंदु पर भी जांच की जा रही है वहीं घटना के बाद दियारा में तनाव की स्थिति है, मखुजान मौजा की जमीन और गंगा से निकली जमीन पर कब्जे की जंग में अक्सर दो जाति-विशेष के अपराधियों में खूनी टकराव की स्थिति बन आती है गोलीबारी से दियारा थर्रा उठता है।

Exit mobile version