Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर जगरिया में एक युवक के द्वारा गांव के ही एक घर में घुसकर, घर में बैठी महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है, घर की महिलाएं ने जब विरोध किया और चिल्लाने लगी तो घर के लोग दौड़े जिन्हें देख युवक भागने लगा, भागने के क्रम में सीढ़ी से गिरा युवक हुआ गंभीर घायल, घर के लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जगरिया के निवासी गौतम पासवान पिता राम आशीष पासवान अत्यधिक नशे में था और गांव के ही एक घर में घुसकर घर में बैठी महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगा चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवालें जब दौड़े तो युवक छत की तरफ भागने लगा भगाने के क्रम में छत की सीढ़ी पर से नीचे गिर गया।
जिस कारण युवक को चोटें आई, जिसके बाद घर वालों के द्वारा युवक को पड़कर पुलिस को सूचना दिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को थाना लाया गया जांच के दौरान अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया ग्राम जगरिया के निवासी गौतम पासवान को घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, युवक नशे में भी था प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया है।