Home मोहनिया डीएम के द्वारा अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण

डीएम के द्वारा अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया के डीएम सावन कुमार ने गुरुवार को स्थानीय अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान भू मापी के लंबित मामलों को देखकर वह भड़क गए। जून माह से ही मापी के आवेदन लंबित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस लापरवाही को देखते हुए डीएम ने नाजिर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी साथ ही उन्होंने आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। सीओ प्रियदर्शिनी से दाखिल खारिज, परिमार्जन,अतिक्रमण, इत्यादि मामलों के आवेदन से संबंधित जानकारी ली। दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में विलंब पर नाराजगीं जतायी। परिमार्जन के 140 कुल मामले लंबित थे। जिसमें अधिकतर में कर्मचारी की रिपोर्ट मिल गयी थी।

इस पर सीओ ने बोला की शीघ्र ही सभी आवेदनों का निष्पादन हो जाएगा। डीएम ने सीओ को दाखिल खारिज वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। आपको बता दे की मोहनिया अंचल कार्यालय कर्मियों की मनमानी के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। डीएम के औचक निरीक्षण से व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। मामले से सम्बंधित जानकारी लेने  पर डीएम सावन कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय के निरीक्षण में यह बात सामने आई की जून माह से ही भू मापी के काफी मामले लंबित हैं। जो अंचल नाजिर की लापरवाही का द्योतक है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजिर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। 15 दिनों के अंदर मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि बेवजह दाखिल खारिज के मामलों को खारिज किया जा रहा है। जबकि सरकार निर्देश है कि बिना कारण के खारिज नहीं करना है। इससे आम आवाज को परेशानी होती है। इसमें सुधार के लिए सीओ को निर्देश दिया गया है।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल

माँ के गोद से डेढ़ वर्षीय बच्चे को खेलाने के बहाने लेकर युवक हुआ फरार, जाँच में जुटी पुलिस

चलती बाइक से गिरकर महिला हुई घायल, स्थिति गंभीर

कर्मनाशा नदी पर बनी पुल से गिरकर हुई एक युवक की मौत

सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम

बाइक व ऑटो की जोरदार टक्कर, 1 की मौत 2 घायल

स्कॉर्पियो व बाइक की जोरदार टक्कर, चौकीदार समेत 2 की मौत 1 घायल

दुर्गावती रेलवे स्टेशन से सिग्नल केबल चुरा ले जा रहे 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार

ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

दोनों पैरो से दिव्यांग युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत

Exit mobile version