Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जातियों की जनगणना मात्र से लोगों की स्थिति नहीं सुधरेगी, बिहार के 13 करोड़ लोग जनगणना के मुताबिक सबसे गरीब और पिछड़े हैं और ये जानकारी सरकार के पास है इसे क्यों नहीं सुधारते, दलितों की जनगणना आजादी के बाद से हो रही है उसकी दशा आप क्यों नहीं सुधार रहे हैं उनके लिए आपने क्या किया मुसलमानों की जनगणना की हुई है उनकी हालत सुधर क्यों नहीं रही है बिहार में आज दलितों के बाद मुसलमानों की हालत सबसे खराब है पर कोई इस पर बात नहीं कर रहा है।
समाज में कोई वर्ग सही मायने में पीछे छूट गया है और उसकी संख्या ज्यादा है, बिहार की सरकार जनता को उलझा रही है कि आधे लोग लग जाए जनगणना के पक्ष में और आधे लोग लग जाएं जनगणना के विपक्ष में, इसके बाद कोई इसकी चर्चा न करे कि बिहार में पढ़ाई हो रही है की नहीं, रोजगार मिल रहा है की नहीं, एक बार जातियों में आग लगाकर अपनी रोटी सेंक कर फिर से एक बार मुख्यमंत्री बन जाए।