Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खनांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर कार्रवाई को पहुंची वन विभाग की टीम पर अचानक असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया गया, हमले के दौरान वन विभाग की टीम पर फायरिंग भी की गई हालांकि गोली किसी को नहीं लगी फिर भी इस हमले में पांच वनकर्मी घायल हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खनांव में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित है, ऐसी सूचना वन विभाग की टीम को मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम कार्रवाई को पहुंची तभी अचानक वन विभाग की टीम के गाड़ियों को चारों तरफ से असामाजिक तत्वों के द्वारा घेर लिया गया एवं हमला कर दिया गया उस दौरान वनकर्मी भागने लगे बताया जा रहा है दो राउंड गोली भी चली जो गाड़ी के शीशा को छेदते हुए अंदर घुस गई जिसमें वनकर्मी बाल बाल बच गए हैं।
अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम के द्वारा एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया था, जिसे असामाजिक तत्वों के द्वारा टीम से छुड़ा लिया गया, कार्रवाई के दौरान आरा मशीन मलिक के द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए वन विभाग की टीम के द्वारा भभुआ थाने को सूचना देकर पुलिस बल भी मंगवाया गया, इस घटना के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा भभुआ थाने में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एवं आरा मशीन मालिक के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
घटना की जानकारी लेने पर भभुआ रेंज ऑफिसर मनोज कुमार के द्वारा बताया गया अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, आरा मशीन मालिक और असामाजिक तत्वों के द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें पांच लोगों को चोटें आई हैं, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है, मिल मालिक की तरफ से दो राउंड गोली भी चलाई गई, जिसमें भाग्यवश वनकर्मी बचे हैं, घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, इस घटना को लेकर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।