Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोली टोला मोहल्ले में बीते 25 अगस्त की रात विवाहिता की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा मामले का उद्भेदन कर लिया गया है हत्या करने वाले हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार पति ने हत्या की बात स्वीकारते हुए हत्या के कारणों का खुलासा किया है, गिरफ्तार आरोपित पति की पहचान अब्दुल जाहिद उर्फ टिंकू खलीफा पिता ननकू खलीफा ग्राम सरैया तिलौथू रोहतास के निवासी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में गिरफ्तार आरोपी पति अब्दुल जाहिद उर्फ टिंकू खलीफा के द्वारा बताया गया 13 वर्ष पूर्व मृतक सबीना के साथ निकाह हुआ था जिनसे दो बच्चे भी हैं मगर लंबे समय बीत जाने के बाद भी पत्नी के स्वभाव में बदलाव नहीं हुआ कई लोगों से प्रेम संबंध लगातार रहे हैं, जिसके विरोध पर पत्नी ज्यादातर मायके में रहती थी, इन सभी बातों से नाराज होकर पति के द्वारा 25 अगस्त की रात फोन के माध्यम से मृतक महिला शविना खातून को फोन के माध्यम से बुलाया गया घर के सामने बांसबाडी के पीछे जब महिला पहुंची तो आरोपित पति के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई, इसके बाद मौके पर से भाग जाया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया, 26 अगस्त की दोपहर चैनपुर लोली टोला मोहल्ले के झाड़ी से बरामद हुए शव के मामले में हत्या का खुलासा हो गया है हत्या की घटना को उसके पति टिंकू खलीफा के द्वारा अंजाम दिया गया है, फोन के माध्यम से पत्नी के द्वारा बुलाया गया था और गला और मुंह दबाकर हत्या करके भाग निकला था, गिरफ्तार आरोपी से अन्य पूछताछ के बाद आगे का अनुसंधान जारी है, गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया गया।