Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्हरा गांव में वन विभाग की भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त करने पहुंची वन विभाग की टीम पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हमला कर दिया गया जिसके बाद जो चौधरना बीट कार्यालय पहुंचकर जमकर पत्थरबाजी की गई पत्थरबाजी के दौरान ग्रामीणों ने दो कर्मियों को बंधक भी बना लिया, घटना की सूचना पर पहुंची भारी संख्या में वन विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधौरा पहाड़ी पर स्थित अम्हरा गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची जहां ग्रामीणों से नोंक झोंक हो गई इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, उसके बाद सभी ग्रामीण अधौरा पहाड़ी पर स्थित चौधरना बीट कार्यालय पहुंचकर पथराव करने लगे, पथराव के दौरान कई लोग घायल भी हुए, यहां तक की दो वन कर्मियों को ग्रामीणों के द्वारा बंधक भी बना लिया गया, सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम के द्वारा बताया गया ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वन विभाग की टीम गई थी जहां वनकर्मियों पर ग्रामीण हमला कर दिए दो लोगों को बंदर भी बना लिए जिसकी सूचना मिलने के बाद भारी तादाद में वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंची कार्रवाई करते हुए वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वाले एवं पथराव करने वाले और दो कर्मियों को बंधक बनाने वाले 17 लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
अन्य लोगों को चिन्हित करने का कार्य जारी है, गिरफ्तार लोगों पर कार्रवाई करते हुए सभी को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, आगे जानकारी देते हुए डीएफओ के द्वारा बताया गया इस मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की जाएगी ग्रामीणों की क्या समस्याएं हैं उसे सुना और समझा जाएगा इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।