ADS
Home मुंगेर वाहन जांच कर रही परिवहन टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

वाहन जांच कर रही परिवहन टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

Bihar: मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जहा बुधवार की देर शाम हेरूदियारा पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच कर रही परिवहन भीग की टीम पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया। जिस कारण इस हमले में परिवहन दारोगा राज कुमार और चालक गुड्डू कुमार घायल हो गया। चालक गुड्डू कुमार के दाया हाथ की दो अंगुली धारदार हथियार के हमले से कट गई है। वही राज कुमार के पीठ पर लाठी के प्रहार कर जख्मी  कर दिया गया है एवं एक महिला परिवहन दारोगा रिया कुमारी आंशिक रूप से घायल हुई है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल परिवहन विभाग की टीम हेरूदियारा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान लखीसराय की ओर से आ रहे बालू लदे हाइवा को टीम ने रोक कर जांच की। हाइवा पर बालू ओवरलोड था, चालान भी नहीं था और वाहन का पाल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था। टीम द्वारा जुर्माना किया जा रहा था। तभी वहां पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैश होकर कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए और परिवहन टीम पर हमला कर दिया।

जिसके बाद परिवहन विभाग की टीम वहां से किसी तरह निकली। इसके बाद सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना को अंजाम देने वालों की जांच कर  सफियासराय थाना में केस दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

 

Exit mobile version