Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ताकि सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सके किसानों के द्वारा भू अर्जन जिला पदाधिकारी के कैम्प का बहिष्कार किया जा रहा है किसानों ने बहुत कम मुआवजा को देखते हुए मुआवजा लेने से साफ इंकार कर दिया, भू अर्जन विभाग के द्वारा आयोजित कैम्प में किसानों ने किसी तरह का दस्तावेज जमा नहीं किया गया, किसानों ने साफ कहा मर जायेंगे इतनी कम मुआवजा में सड़क निर्माण के लिए भूमि नहीं देंगे शिविर में मौजूद भू अर्जन जिला पदाधिकारी ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने एक नहीं सुनी।
भू-अर्जन जिला पदाधिकारी मो आमेर ने किसानों से बात करते हुए कम मुआवजा की बात को स्वीकार किया उन्होंने ने कहा आपलोग आपत्ति के साथ मुआवजा लेकर उचित प्लेटफार्म पर विरोध करें, किसानों ने भू अर्जन जिला पदाधिकारी की एक बात नहीं सुनी कैम्प का बिरोध शुरू कर दिया किसान एकता जिंदाबाद उचित मुआवजा नहीं तो भूमि नहीं के नारे लगाते हुए शिविर का बहिष्कार कर किसान अपने घर चले गए, किसानों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारी खाली हाथ लौट गए इसके पहले 30 अगस्त को गोंई पंचायत भवन में आयोजित भू अर्जन जिला पदाधिकारी के द्वारा आयोजित कैम्प का किसानों ने बहिष्कार कर कोई कागजात जमा नहीं किया था।