Home चांद पुलिस ने 1 कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को...

पुलिस ने 1 कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

शराब कारोबार करने एवं अवैध देसी कट्टा को धान के खेत में छुपा कर रखने की बात बताई गई।

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है। जहां पुलिस के द्वारा 1 देशी कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान राजकुमार यादव उर्फ शिव यादव के रूप में की गई है, जो चांद थाना क्षेत्र के एकौनी ग्राम निवासी रामलाल यादव का पुत्र बताया जा रहा है। दरसल चांद थाना में 17 अक्टूबर को लुट से संबंधित एक मामला दर्ज कराया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद थाना
चांद थाना

जिस मामले में पुलिस के द्वारा संदिग्ध राजकुमार यादव उर्फ शिव यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था।
जहां पूछताछ के क्रम में राजकुमार यादव द्वारा शराब कारोबार करने एवं अवैध देसी कट्टा को धान के खेत में छुपा कर रखने की बात बताई गई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राजकुमार यादव के निशानदेही पर उसके धान के खेत की तलाशी ली गई।

जहां मिट्टी में गाड़कर रखा हुआ 1 लोहे का देशी कट्टा एवं 4 कारतूस बरामद किया गया। साथ ही राजकुमार यादव उर्फ शिव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया एवं चांद थाना कांड सं0- 272 / 25, दिनांक  17/10/25 धारा- 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर युवक को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया।

 

 

Exit mobile version