Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही जाम खत्म होने के बाद दोनों कांवरिया वापस लौटते हुए केकड़ा गांव के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर किसी साथी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से कांवरियों को लेकर आ रही आयसर टैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दिया। जिससे एक कांवरिया की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक अमांव गांव में पंहुच गए थे। किन्तु बाद में फोन आने पर अपने साथी को लाने के लिए केकड़ा आ गए। केकड़ा गांव के सामने खड़े होकर साथी का इंतजार कर रहे थे। इसी बिच तेज रफ्तार से आ रहे आयसर टैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”111″ order=”desc”]
मृतक की पहचान किसान कुमार के रूप में की गई है, जो चांद प्रखंड के नउवा गांव निवासी श्यामसुंदर बिंद के पुत्र बताए जा रहे है एवं घायल भी उक्त गांव के ही वुली यादव के पुत्र रविन्द्र यादव है। आपको बता दे की मृतक की वर्ष 2024 में ही विवाह हुई थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]