Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा में पड़ोस के एक व्यक्ति के द्वारा एक छोटे बच्चे के साथ मारपीट की गई, जिसमें छोटे बच्चे का सर फट गया, घायल बच्चे को परिजनों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां बच्चे का इलाज हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए 12 वर्षीय घायल बच्चा रोहन कुमार पिता संजय लाल के द्वारा बताया गया पड़ोस के ही रहने वाले एक बच्चे के साथ बैठा हुआ था, तभी उसके पिता अनिल प्रसाद आए और रोहन कुमार के साथ मारपीट करने लगे कहने लगे तुम मेरे बच्चे के साथ क्यों बैठे हो, मारपीट करने के दौरान रोहन कुमार का सर फट गया, रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा परिजनों को सहयोग से चैनपुर सीएचसी लाकर इलाज कराया गया है।
45 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज हुआ गिरफ्तार
Bihar : कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखमनपुर में शराब बेचने की सूचना पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एक शराब धंधेबाज को शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है मौके पर से 45 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सूचना मिली थी कि ग्राम लखमनपुर के निवासी उमेश राम पिता धर्मराज राम शराब बेचने का कार्य कर रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तो धंधेबाज को शराब बेचते हुए पकड़ लिया गया दो प्लास्टिक के डब्बे में कुल 45 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया है, जिन्हें गिरफ्तार का चैनपुर थाना लाने के बाद प्राथमिक की दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।