Home चैनपुर 16 पंचायतों में सबसे कम सरपंच पद पर तो सबसे अधिक वार्ड...

16 पंचायतों में सबसे कम सरपंच पद पर तो सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए भरा है लोगों ने अपना नामांकन, देखें पूरी सूची

चुनाव से संबंधित कार्य निपटाते बीडीओ

IBihar Panchayat chunav 2021: n 16 panchayats, people have filled their nominations for the lowest sarpanch post, the highest number of ward members, see full list

चुनाव से संबंधित कार्य निपटाते बीडीओ
चुनाव से संबंधित कार्य निपटाते बीडीओ

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में आगामी 8 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जिसके बाद 23 सितंबर से 25 सितंबर तक स्कूटनी का कार्य संपन्न किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंचायत चुनाव 2021 में प्रत्याशियों के रुझान की बात की जाए तो सबसे अधिक चैनपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के लिए लोगों ने अपना नामांकन किया है। तो सबसे कम सरपंच पद पर लोगों ने अपना नामांकन भरा है। पंचायत वार सभी पदों पर किन प्रत्याशियों की कितनी संख्या है इसकी बात की जाए तो।

चैनपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए 7 सरपंच पद के लिए 6 बीडीसी पद के लिए 8 पंच पद के लिए 38 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 73 लोगों ने अपना नामांकन करवाया है।
ग्राम पंचायत मदुरना में मुखिया पद के लिए 9 सरपंच पद के लिए 8 बीडीसी पद के लिए 6 पंच पद के लिए 31 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 64 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

उदयरामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए 13 सरपंच पद के लिए 8, बीडीसी पद के लिए 13, पंच पद के लिए 35 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 104 लोगों ने अपना नामांकन करवाया है।
नंदगांव पंचायत में मुखिया पद के लिए 13 सरपंच पद के लिए 5 बीडीसी पद के लिए 15 पंच पद के लिए 29 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 81 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

ग्राम पंचायत मंझुई की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए 8 सरपंच पद के लिए 5, बीडीसी पद के लिए 23, पंच पद के लिए 35 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 102 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।
ग्राम पंचायत मेढ़ की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए 14 सरपंच पद के लिए 5 बीडीसी पद के लिए 8 पंच पद के लिए 30 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 67 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

ग्राम पंचायत बढ़ौना की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए 8 सरपंच पद के लिए 5 बीडीसी पद के लिए 5 पंच पद के लिए 27 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 87 लोगों के द्वारा अपना नामांकन भरा है।
ग्राम पंचायत रामगढ़ में मुखिया पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 7, बीडीसी से पद के लिए 6 पंच पद के लिए 18, वार्ड सदस्य पद के लिए 54 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

ग्राम पंचायत डुमरकोन के लिए मुखिया पद पर 13 लोगों ने सरपंच पद के 6, बीडीसी पद के लिए 6 पंच पद के लिए 5 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 28 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है।
ग्राम पंचायत सिरबिट के लिए मुखिया पद पर 7, सरपंच पद के लिए 5 बीडीसी पद के लिए 9 पंच पद के लिए 24 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 70 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

ग्राम पंचायत करजांव में मुखिया पद पर 7, सरपंच पद पर 3 बीडीसी पद पर 7, पंच पद के लिए 26 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 68 लोगों ने अपना नामांकन करवाया भरा है।
ग्राम पंचायत इसिया में मुखिया पद के लिए 11 सरपंच पद के लिए 4, बीडीसी पद के लिए 13, पंच पद के लिए 29 एवं वार्ड सदस्य के लिए 66 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

ग्राम पंचायत अमांव में मुखीया पद के लिए 11 सरपंच पद के लिए 7, बीडीसी पद के लिए 9, पंच पद के लिए 31 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 67 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।
ग्राम पंचायत विउर मानपुर में मुखिया पद के लिए 9 सरपंच पद के लिए 8, बीडीसी पद के लिए 8, पंच पद के लिए 37, वार्ड सदस्य पद के लिए 68 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।

ग्राम पंचायत जगरिया की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए 11 सरपंच पद के लिए 6, बीडीसी पद के लिए 7 पंच पद के लिए 37 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 67 लोगों ने अपना नामांकन भरा है।
चैनपुर प्रखंड में जिला पार्षद के लिए चैनपुर भाग संख्या 13 में 19 लोगों ने अपना नामांकन करवाया है जबकि चैनपुर भाग संख्या 14 के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है।

Exit mobile version