Home पूर्वी चम्पारण इंडो नेपाल बॉर्डर से एसएसबी बटालियन ने चाइनीज सेव के साथ दो...

इंडो नेपाल बॉर्डर से एसएसबी बटालियन ने चाइनीज सेव के साथ दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर

Bihar: इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन ने सिकटा बजार से चाइनीज सेव के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रक पर लदे 400 कार्टून चाइनीज सेव को भी जब्त किया है गिरफ्तार तस्करों की पहचान नालंदा के दीपनगर थाने के गोलापुर गांव निवासी किशोरी गोप के पुत्र रंजन कुमार तथा पश्चिमी चंपारण जिले के बानुछापर ओपी थाना कुंवर टोला औरिया गांव निवासी स्वर्गीय रघु महतो के पुत्र मैनेजर महतो के रूप में की गई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

उक्त दोनों तस्कर चालक और खलासी बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि बॉर्डर पिलर संख्या-400 के लगभग मीटर भारतीय क्षेत्र के सिकटा बाजार में तस्करी के नियत से नेपाल से लाकर चाइनीज़ सेव ट्रक पर लाद कर भारतीय बाजारों ले जाने की सूचना मिलते ही एसएसबी 47वीं बटालियन, रक्सौल के कमांडेंट विकास कुमार ने विशेष रात्रि गश्ती दल का गठन कर रविवार की रात्रि 11:30 बजे ऑपरेशन का अंजाम दिया गया।

ऑपरेशन के दौरान ट्रक से फ्रेश चाइनीस सेव 400 कॉटन में जप्त किए गए हैं एक कॉटन में 20 किलो सेव है, इनका कुल वजन 8000 किलो है, चाइनीस सेव का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 110 रूपए प्रति किलो की दर से आठ लाख अस्सी हजार रूपए आंकी रखी गई है वही डीसीएम ट्रक का मूल्य 6 लाख बताया जा रहा है, एसएसबी बटालियन ने ट्रक पर लदे चाइनीस सेव समेत दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए सिकटा कस्टम को सौंप दिया जहां इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version