Home पूर्वी चम्पारण पूर्वी चंपारण में एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प व पत्थरबाजी

पूर्वी चंपारण में एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प व पत्थरबाजी

एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प व पत्थरबाजी

Bihar: भारत-नेपाल के बॉर्डर पूर्वी चंपारण जिले में इनरवा बॉर्डर के खामियां गांव के समीप पिलर संख्या 419 के समीप बीती रात तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच हिंसक झड़प और पत्थरबाजी का मामला सामने आया है तस्करों के पक्ष में गांव के सैकड़ों लोग विरोध में उतर गए और पत्थरबाजी करने लगे, जिसमें एसएसपी के 8 जवान चोटिल हो गए हैं वहीं आत्मरक्षा में जवानों ने भी फायरिंग की जिसमें एक ग्रामीण को गोली लगी है, जिसकी पहचान गांव के ही सरोज गद्दी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प व पत्थरबाजी

जख्मी ग्रामीण का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सुपारी लादकर तस्कर सीमा पार करा रहे थे बॉर्डर पर तैनात जवानों ने रोका तो गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में टूट पड़े और ट्रैक्टर पर लदे सुपारी को लूटने लगे, एसएसबी जवानों ने जब ऐसा करने से रोका तो ग्रामीण पत्थरबाजी करने लगे।

एसएसबी ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली रोका था जिसमें दो ट्रॉली पर लदे सुपारी को ग्रामीणों ने लूट लिया, पत्थरबाजी में जब एसएसबी जवान चोटिल हो गए तो उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो गोली एक ग्रामीण को जा लगी घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, घटनास्थल पर जिले के 3 थानों का पुलिस पहुंची हुई है अभी खामियां गांव में सर्च अभियान चल रहा है अधिकांश लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

Exit mobile version