Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरिया में कार चालक में एक छह वर्ष से बच्चे को रौंद दिया जिस कारण बच्चें की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार को लेकर भागने में कामयाब हो गया है, मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय कुंदन कुमार पिता छोटू बिंद के रूप में हुई है, जो ग्राम बहेरिया के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक छोटू बिंद अपने 6 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के साथ शाम के बाहर सड़क की तरफ घूम रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 219 पर तेज रफ्तार में आ रही एक ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर बच्चे को मार दी, जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में बच्चों को बहुआरा स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया।
निजी चिकित्सालय के चिकित्सक की बातों से असंतुष्ट पिता बच्चें को चांद सीएचसी में लेकर आए और चिकित्सकों से जांच कराई गई वहां भी चिकित्सकों के द्वारा बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया, और शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में जुट गई, इसके साथ ही ब्रेजा कार की पहचान लिए जांच पड़ताल शुरू हो गई है।