Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक सहित उस पर सवार एक व्यक्ति की पकड़कर पिटाई शुरू कर दी इसी क्रम में चालक फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान चंदवारी निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है वहीं चालक जितेंद्र कुमार भागने में सफल रहा, गिरफ्तार उपेन्द्र ने बताया कि वह जनसुराज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था, इसी क्रम में चांदमारी से ज्ञानबाबू चौक पर पेट्रोल लेने निकला था, इसी दौरान स्टेशन रोड के डाक बंगला के पास बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार घुमाया, जिसमें बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए।
बाइक पर 4 वर्षीय बच्चा सूरज कुमार बैठा था, जिसके बाद बच्चा कई फीट ऊपर उछलने के बाद कुछ दूर जा गिरा, उसके सिर में गंभीर चोट लगी है, घटना के बाद चालक नियंत्रण खो दिया और पोल से जाकर टकरा गया, घायलों में चिरैया थाना के दीपही गांव निवासी सब्जी विक्रेता सीता राम प्रसाद व वहां पर सब्जी खरीद रहा चनपटिया निवासी एक युवक के नाम शामिल है, कार के बिजली के खंभा से टकराने से पोल क्षतिग्रस्त हो गया व विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने जख्मी लोगों को सदर अस्पताल भेजा व लोगों की पिटाई से बचाकर उपेंद्र को थाना लाया, पुलिस ने नगर निगम का बॉब कट मशीन मंगाकर कार से विद्युत पोल को हटाया तब जाकर यातायात चालु किया जा सका।