Home चांद कार और बाइक की टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी

कार और बाइक की टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किलनी गांव के सामने गुरुवार की सुबह 9 बजे पश्चिम से आ रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में टक्कर से बाइक चालक और सवाद दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, घटना के बाद बाइक चालक और सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बाइक को घसीटते हुए 100 फीट दूर ले जाकर सड़क के चट्टी में दबा दिया, सड़क की चट्टी में बाइक नीचे कार ऊपर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार किलनी गांव निवासी अविनाश कुमार पिता विजय बहादुर सिंह अपनी बाइक से सोहनी कराकर घर वापस लौट रहे थे, अविनाश के साथ बाइक पर अशोक यादव, पिता राजबली यादव बैठे हुए थे जैसे ही घर जाने के लिए उन्होंने अपनी बाइक मोड़ी पश्चिम से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर से बाइक चालक एवं सवार बाइक के साथ सड़क के चट्टी में चला गया आवाज सुनकर ग्रामीण भी पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

दोनों युवकों के पैर टूट गए हैं उन्हें अंदरूनी चोटें भी आई हैं, वही कार चला रहा है युवक छोटू से मोहनिया का रहने वाला है कार मालिक प्यारे मोहन त्रिपाठी विंध्याचल मिर्जापुर के हैं दोनों लोगों को मामूली चोट लगी है, दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है ग्रामीणों का कहना है कि घायल युवकों के इलाज का पूरा खर्चा इन्हीं दोनों से वसूला जाएगा, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है।

Exit mobile version