Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद उनके द्वारा मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाइक चोरी मामले के उद्वेदन के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमे मोहनिया थाना के अनि प्रभात कुमार और राजू कुमार पुलिस बल के साथ शामिल रहे। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखा गया है। जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करते दिख रहा था।
इसके बाद छापेमारी टीम के द्वारा अज्ञात चोर की पहचान के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में स्टेशन रोड में ही दूसरे सीसीटीवी फुटेज में वैसे ही व्यक्ति घूमते हुए नजर आया । जिसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो उसने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की। पूछताछ में मंटु राम पिता स्व.रंगनाथ राम,ग्राम सरैया,थाना कोचस जिला रोहतास द्वारा दो अन्य साथियों का नाम बताया गया। जिसमें मोहनिया थाना के पतेलवा ग्राम निवासी रिंकू राम पिता जगदीश राम तथा सुभाष चंद्र बोस पिता शंभू राम का नाम शामिल था। उसकी निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी की बाइक बरामद हो गयी है। मंटू राम इससे पहले भी कोचस थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें वह जेल जा चुका है। वह मोहनियां थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह बना लिया था। जिसका उद्भेदन हो गया है। तीनों चोरों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जेल भेजा जाएगा।