Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरोपी सुपौल शहर के एक रिहायशी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था शहर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा सहित कुल पांच जगह पर आधार केंद्र का संचालन करता था, संचालन करते हुए उसका मकान मालिक की बेटी से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ जिसकी जानकारी लड़की की मां को भी थी लड़की उन्हें बताकर उसके साथ दूसरे जिले में जाती थी जिससे उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई युवक ने ढाई सालों में लड़की के खाते में 90,000 का भुगतान किया था इस दौरान प्रेमिका ने युवक का एटीएम कार्ड भी ले लिया।
युवक महीने में करीब डेढ़ लाख रुपए कमा लेता था 2 सालों में करीब 9 लाख रूपए के गहने जेवरात और अन्य सामान खरीद कर उसने प्रेमिका को दिए थे इस दौरान लड़की को लेकर प्रेमी मधेपुरा पटना सहित कई जगहों पर लेकर गया इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे जुलाई के अंतिम सप्ताह में दोनों के बीच अनबन हुई जिसके बाद प्रेमिका ने युवक का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जब लड़के ने पूछा तो उसने बताया कि गलती से हो गया और इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के भी अश्लील फोटो और वीडियो 1 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद लड़की ने सुपौल सदर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी लड़की ने पुलिस को बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सुमन कुमार मेहता ने उसका फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किया है शिकायत मिलते ही सुपौल सदर थाने की पुलिस एक्शन में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया।