सात शिक्षकों में से चार कैमूर जिले के शिक्षकों को मौका मिला जो जिला के लिए गौरव की बात है, तीन दिवसीय कार्यशाला में एनसीईआरटी के विद्वत व्याख्याता अखिलेश वर्मा, कमलेश कुमार यादव, डॉ रुचि, डॉ निधि सिंह, डॉ यशपाल शर्मा, मोनिका और मोहम्मद सलमान द्वारा द्वारा ई-कंटेंट तैयार करने की संपूर्ण विधि की जानकारी दी गई, स्क्रिप्ट से स्क्रीन तक के संपूर्ण प्रक्रिया पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया कैसे स्क्रिप्ट तैयार किया जाता है, विडियो शूटिंग एवं उनकी एडिटिंग कैसे होती है चरणबद्ध तरीके से तीन दिनों में सभी शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देने के पश्चात उन्हें संयुक्त निदेशक सीआईईटी, एनसीईआरटी प्रो अमरेंद्र बेहरा, अध्यक्ष पीआरडी शशि प्रभा और प्रभारी पीएम ई-विद्या डॉ अभय कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l