Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर नजर रखते हुए सड़कों पर गहन वाहन चेकिंग हो रही थी। शनिवार की देर शाम केबी रिसोर्ट के समीप जीटी रोड पर पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मोहनियां से दुर्गावती की तरफ जा रही एक बाइक को रोका गया।जिसपर जमानियां गाजीपुर निवासी मेराज खान,ऋतिक यादव व दुर्गेश गुप्ता सवार थे
बिना नंबर वाली बाइक को रोककर उनसे कागजात की मांग की गई। जिस पर वे लोग संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।इससे संदेह हुआ। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि बाइक चोरी की है। 15 दिन पहले इनके द्वार जमानियां से चुराई गयी है। जमानियां थाना से जानकारी ली गयी तो पता चला कि वहां स्प्लेंडर बाइक चोरी का मामला दर्ज है। जिसके बाद बाइक जप्त कर तीनों चोरों को रविवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।