Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों की पहचान कैमूर जिले के भेकास गांव के रमेश कुमार तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के पलकापहडी़या गांव निवासी जयप्रकाश कुशवाहा के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबतपुर (यूपी) की तरफ से दोनों व्यक्ति NH-2 के रास्ते बाइक से दुर्गावती की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कर्मनाशा बाजार के पुर्वी तरफ छज्जुपुर पोखरा के निकट पहुचे ही थे कि किसी अज्ञात बोलेरो जैसे वाहन के चपेट मे आ गए।
दोनो को घायल अवस्था में सड़क पर गिर कर तड़पते देख आस-पास के लोगों तथा गुजरने वालों की भीड़ जुट गई। सुचना मिलते ही फौरन पहुची पुलिस व एनएचआई की टीम द्वारा दोनों घायलों को एम्बुलेंस से पीएचसी ले गयी । जहा चिकित्सको द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।