Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक महिला की पहचान गिरयामा ग्राम निवासी अशोक शर्मा की पत्नी अंजनी देवी के रूप में की गई है। मृतिका के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं और उनके पति कमाने हेतु परदेश गए हुए हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं हत्या करने वाले साहूकार लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं। हत्या को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
मृतिका के चाचा अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी भतीजी अंजनी देवी गांव के गोपाल शाह की पत्नी अनीता देवी व गगन कुमारी से ब्याज पर 40 हजार रूपये लिए थे,जिसमें से कुछ रुपए उनके द्वारा साहूकारों को लौटा दिया गया था। वहीं 18 सितंबर को अनीता देवी, गगन कुमारी, कृष्ण कुमार व अजय कुमार आदि साहूकारों ने अंजनी देवी के घर पर पहुंच कर रुपए की मांग की तब अंजनी देवी के द्वारा कहा गया कि मेरे पति बाहर कमाने गए हैं। अभी वहां से रुपए नहीं भेजे हैं, इसलिए नहीं दे पाए हैं वहां से पैसा जैसे ही आएगा हम आपको पैसे दे देंगे। तभी साहूकरो के द्वारा अंजनी देवी के घर में तोड़ फोड़ किया जाने लगा, मना करने पर वे लोग अंजली देवी के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें अंजनी देवी बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान अंजनी देवी की मौत हो गई। आरोपी पक्ष गांव छोड़कर कर फरार बताये जा रहे है।
वही इस मामले में कटिहार सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा विशेष छापेमारी जारी है कानूनी कार्रवाई की जा रही है जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कही जा रही है।