Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 146 बूथों के लिए बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण संपन्न होने के बाद बीएलओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया सभी 146 बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण संपन्न हो चुका है, संबंधित बीएलओ के द्वारा घर-घर पहुंच कर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है, इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं, प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं में रैंप एवं व्हील चेयर, विद्युतीय कनेक्शन, शौचालय पीने के पानी के लिए चापाकल की मरम्मती आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है।
वैसे बूथ जहां पीने की पानी की समस्या है, एवं जहां वाटर लेवल नीचे चला गया है वहां चुनाव की तिथि को टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके साथ ही हर घर दस्तक के तहत सभी पंचायत में पहुंचकर मतदाताओं को आगामी एक जून की तिथि को बूथ तक पहुंच कर अपने मतों के प्रयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है, उनका एक मत कितना महत्वपूर्ण है इसके विषय में समझाया जा रहा है ताकि लोग अपने अधिकारों का उपयोग करके मतदान में हिस्सा ले सके, और देश के एक जिम्मेवार नागरिक का फर्ज अदा कर सकें।