Bihar: सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर के वार्ड नंबर 06 में छठ पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हाथ में सांप लेकर नागिन डांस कर रहे एक कलाकार को नाग के द्वारा डस लेने का मामला समाने आया है। जिसके बाद आनन-फानन में कलाकार को सदर अस्पताल में ले जाया गया। जंहा उसका इलाज जारी है। वही इस कार्यक्रम का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वीडियो में देखा जा रहा है कि मंच पर एक कलाकार तीन-तीन सांप को अपने हाथ में लेकर फिल्मी गीत पर डांस कर रहा है। इसी दौरान अचानक एक सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने के बावजूद कलाकार थोड़ी देर तक डांस करता रहा। जहर चढ़ने पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा उसका इलाज जारी है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
सर्पदंश का शिकार हुआ कलाकार गौरव कुमार शर्मा मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत चिकनी खाड़ का रहने वाला है। उसने बताया कि 2011 से ही स्टेज प्रोग्राम कर रहा है। सहरसा के रकिया बिजलपुर वार्ड 06 मे छठ पूजा के समापन के दौरान शनिवार के रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें वह नागिन डांस कर रहा था। इसके लिए उसने सपेरे से नाग (कोबरा) सांप लिए थे। नाग ने उसके बाएं हाथ में डस लिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
Post Views: 246