Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही इधर चंदन राय की मौत के बाद सदर अस्पताल में उनके स्वजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान के दिन सोमवार को बड़ा तेलपा के बूथ पर राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर दोनो समर्थकों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि विवाद को सुलझा लिया गया था। लेकिन मंगलवार को विवाद ने पुनः उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद जमकर हुए विवाद में गोली चलाई गई। गोली लगने से चंदन राय की मौत हो गई है। हालांकि चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मौत के बाद जिला प्रशासन के अनुरोध पर गृह विभाग ने सारण में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि हत्या के बाद जिले में तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। जिले में अफ़वाह न फैले। इसलिए 21 से 23 मई की रात 9:00 बजे तक पूरे सारण जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। चंदन राय के घर वाले एक जाति विशेष के लोग पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं। युवक के हत्या के बाद बवाल करने वाले लोगों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई कर रही है। इस संबंध पुलिस अधीक्षक डा .गौरव मंगला ने बताया कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रशासन किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लेने देगी। घटना के बाद माहौल को बिगाड़ना वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि वह संयम बरतें किसी भी लोगों के बहकावे में ना आएं।