Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा फीडर के समीप तेज रफ्तार के ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए 11 केवी के विद्युत पोल और तार को लेकर क्षतिपूर्ति के लिए विद्युत विभाग ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर BR24 GC 7740 के ऑनर पर FIR दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त मामले में चैनपुर विद्युत कनिय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया है, हाटा फीडर से 1 किलोमीटर की दूरी पर 11केवी अवंखरा फीडर हाइवा ट्रक के चालक के द्वारा अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने के कारण 11 केवी लाइन का एक पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसे ठीक करवाने में एक और पोल क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है, इस पोल के क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग 42 गांव का विद्युत आपूर्ति ठप हो गया, इस घटना के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 65 हजार रुपए की क्षति हुई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए पोल और तार के क्षतिपूर्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।