Home चैनपुर पंचायत चुनाव को लेकर सभी 213 मतदान बूथों के लिए बटने लगे...

पंचायत चुनाव को लेकर सभी 213 मतदान बूथों के लिए बटने लगे मतदाता पर्ची Bihar Panchayat chunav 2021

मतदाता पर्ची का वितरण

Bihar Panchayat chunav 2021: Voters slip for all 213 polling booths regarding Panchayat elections

मतदाता पर्ची का वितरण
मतदाता पर्ची का वितरण
Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत स्तरीय चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के 213 बूथों के मतदाताओं के बीच संबंधित बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची घर-घर जाकर बांटने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

The work of distributing voter slips door-to-door by the concerned BLOs among the voters of 213 booths of all the 16 panchayats of the block, for the upcoming panchayat level elections in all 16 panchayats of Chainpur block area of Kaimur district, to be held on October 8. has gone.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि सभी 16 पंचायतों के 213 बूथों के मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ के द्वारा मतदान पर्ची का वितरण किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है।

Giving information related to this, Chainpur BDO cum Electoral Officer Ejazuddin Ahmed informed that the distribution of voting slips by BLOs has been started from door to door of voters of 213 booths of all 16 panchayats.

इस कार्य के लिए 145 बीएलओ को लगाया गया है, जिन्हें निर्देशित किया गया है कि हर हाल में 2 दिनों के भीतर सभी मतदाताओं तक मतदान पर्ची पहुंचा दिया जाए, इसके साथ ही मतदान के दौरान मतदान पर्ची के साथ-साथ किन-किन और दस्तावेजों को लेकर मतदान करने के लिए पहुंचना है।

For this work, 145 BLOs have been engaged, who have been directed to deliver the ballot slip to all the voters within 2 days, along with what other documents along with the voting slip during the polling. To come to vote.

जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि इसकी भी जानकारी लोगों के द्वारा दिया जा रही है। इसके साथ ही चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 213 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित है जिसकी भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

Such as Aadhar card, Voter card etc., its information is also being given by the people. Along with this, the polling time is fixed from 7:00 am to 3:00 pm in all 213 booths of Chainpur block area, the work of which is also being made available to the people.

Exit mobile version