Bihar, सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर): भटपुरा गोछारी बहियार में रविवार को एक महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद होने के बाद से ग्रामीणों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतका की पहचान भटपुरा गांव निवासी जितेंद्र शाह की पत्नी कलावती देवी (32 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रविवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने भटपुरा गांव के समीप एनएच-107 पर शव रखकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ आलोक रॉय और डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में पुलिस अभिरक्षा से ले जाए जा रहे आरोपी धीरेन्द्र शाह उर्फ धीरू की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिसमें कई जवान घायल हो गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा के लिए सर्विस पिस्टल लहराना पड़ा।
गुस्साई भीड़ के बीच सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ठाकुर अपने दलबल के साथ आरोपी को किसी तरह भीड़ के चंगुल से निकालकर सुरक्षित थाने ले जाने में सफल रहे, फिलहाल घटना स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।