Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न करने को लेकर चैनपुर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है, फ्लैग मार्च में भभुआ SDM और SDPO भी शामिल रहे जबकि स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों में चैनपुर CO, RO, चैनपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है, क्षेत्र में लगातार गस्ती जारी है वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाटा चैनपुर खरिगांवा सिकंदरपुर बिऊर आदि पंचायत में फ्लैग मार्च भी किया गया है।
शांति समिति की बैठक के दौरान सभी लोगों को हिदायत दी गई थी पूजा के दौरान डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है हाटा बाजार में एक पूजा पंडाल में डीजे का उपयोग होता हुआ पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है, अन्य डीजे संचालकों को वार्निंग दिया गया है एवं पूजा समितियां को भी हिदायत दी गई है डीजे का उपयोग ना करें अन्यथा कार्रवाई के साथ डीजे जब्त कर लिया जाएगा।