Police did flag march regarding Panchayat elections
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बीएमपी व पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया। चार नए सब इंस्पेक्टरों ने कुदरा थाना में योगदान दिया है, जिनमें पीएसआई अंजली राज, राम जीवन कुमार, मनीष कुमार और विकास कुमार शामिल हैं।
इन लोगों ने भी फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया। इस बीच स्थानीय जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मंगलवार को वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पहुंच गए जिनके जरिए मतदान होना है। निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अशोक कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ रंजीत कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर सारी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं।
ज्ञात हो कि कुदरा प्रखंड की 14 पंचायतों में 24 सितंबर को मतदान होना है। 26 व 27 सितंबर को मतगणना होगी और मतों की गिनती पूरी होने के साथ परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस बीच प्रखंड में चुनाव के दौर से गुजर रहे गांवों में प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है।
अधिकांश प्रत्याशी अकेले या दो चार लोगों को साथ में लेकर व्यक्तिगत तौर पर जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं। कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए वे दो पहिया या चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि पूर्व में पदासीन रह चुके प्रत्याशियों को कहीं-कहीं मतदाताओं के सवालों का सामना करने में परेशानी भी हो रही है।