Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ़्तार युवक को पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छात्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उसने कहा है कि मैं छात्र हूं, पढ़ाई करता हूं। आवेश में आकर मुख्यमंत्री को बोल दिया था। जिसे वापस ले रहा हूं। मुख्यमंत्री से माफी मांग रहा हूं। छात्र ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता है जो शेयर मार्केट से संबंधित है। 3 फरवरी को छात्र ने पटना जंक्शन पर एक यूट्यूब चैनल को बाइट दी थी। उसने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं के सेक्स को लेकर बयान दिया था। मैं उस बयान से नाराज था।
मुख्यमंत्री के बयान को लेकर मुंबई में मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते थे, ताने मरते थे। जिससे मैंने आवेश में आकर ये सब बोल दिया था। नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दिया गया था । इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जिसे यहां लिख नहीं सकते। इन्हीं बातों पर भाजपा और कांग्रेस की महिला विधायकों ने नाराजगी जताई, तो डिप्टी सीएम ने कहा- मुख्यमंत्री की बातों को सेक्स एजुकेशन के तौर पर लेना चाहिए। विरोध बढ़ता देख अगले दिन नीतीश ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली थी। उन्होंने कहा था कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं