Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में सिलाई सीखने जा रही एक युवती को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल युवती की पहचान चैनपुर बाजार वार्ड 13 बक्सरिया मोहल्ला के निवासी आस मोहम्मद सलमानी के 19 वर्ष की पुत्री चंदा खातून के रूप में हुई है, जानकारी देते हुए परिजनों के द्वारा बताया गया चैनपुर बाजार में स्थित सिलाई सेंटर में चंदा खातून सिलाई सीखने जा रही थी, तभी तेज रफ्तार में आ रही है एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके कारण चंदा खातून के सर में एवं हाथ में गंभीर चोटें हैं, और सड़क पर ही बेहोश गिर गई स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, गंभीर स्थिति में युवती का इलाज जारी है।