Home कैमूर 261 लीटर शराब के साथ ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

261 लीटर शराब के साथ ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने शुक्रवार को एनएच 30 मोड से पूरब जीटी रोड पर एक ट्रैक्टर से 261 लीटर शराब बरामद किया है। ट्रैक्टर के ट्रेलर में बने तहखाना में शराब छुपाकर रखा गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

गिरफ्तार चालक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र की ससना ग्राम निवासी विद्यासागर सिंह के रूप में की गई है। घटना से संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के ट्रेलर में बनी तहखाना से 261 लीटर शराब बरामद की गई है। तहखाना में 24 कार्टन में रखी शराब के आगे 225 पीस शराब रखी गयी थी। ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी निशानदेही पर ट्रैक्टर मालिक व इस धंधे में शामिल आदि लोगों को तलाशी की जा रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब कारोबारी यूपी से शराब लाने को तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

Exit mobile version