Home चैनपुर संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत परिजन जाता रहे हत्या की आशंका

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत परिजन जाता रहे हत्या की आशंका

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा आजाद चौक के समीप संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई है, मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत हाटा के निवासी पप्पू खरवार के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार खरवार के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के मुताबिक विकास कुमार खरवार नगर पंचायत हाटा आजाद चौक के समीप शनिवार के दोपहर 2 बजे के करीब अचेत अवस्था में गिरे हुए थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से चैनपुर पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े विकास कुमार खरवार को चैनपुर सीएचसी ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत बताया।

ठनका गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल – भभुआ, बिहार

बकाया भुगतान नहीं करने पर जल संसाधन विभाग की 3.75 एकड़ जमीन नीलामी का आदेश

पुलिस ने एक कट्टा व आठ कारतूस के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

प्रसूता की आपरेशन के बाद हुई मौत, आक्रोशितों ने सड़क किया जाम

आपसी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी, बाल-बाल बचा युवक

कैमूर के 2 छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

11 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत, शव की तलाश जारी

वहीं घटना को लेकर मृतक विकास कुमार खरवार के छोटे भाई सूरज कुमार खरवार का कहना है किसी के द्वारा विकास कुमार की हत्या की गई है हत्या किन कारणों से हुई है कैसे की गई है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है, मृतक विकास कुमार खरवार अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे, परिजनों के मुताबिक मृतक का पैतृक घर चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुड्डी में है, हाटा वार्ड संख्या 2 में जमीन खरीद कर लोगों के द्वारा मकान बनाकर रहा जा रहा था, जीवन यापन के लिए ठेले पर समोसा जलेबी आदि बनाकर बिक्री की जाती थी।

विकास की शादी हो चुकी है दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, वहीं स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि विकास कुमार खरवार के द्वारा कई तरह का नशा किया जाता था और इस नशे में ही वह बाजार की तरफ जा रहे थे, तेज धूप के कारण अचेत होकर गिर गए, जिस कारण से उनकी मौत हुई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया हाटा बाजार से अचेत अवस्था में एक युवक को बरामद किया गया था, जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version