Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 6 में 19 अप्रैल को आरओ प्लांट से संदिग्ध अवस्था में युवक के शव बरामदगी मामले को लेकर मृतक के भाई द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 3 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है, जिसमें साजिश के तहत हत्या की बात बताई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में मृतक अवनीश कुमार पिता संतोष कुमार बिंद के बड़े भाई मनीष कुमार ने बताया है घर के बगल में स्थित दिलीप उपाध्याय के जमीन पर लगे आरओ प्लांट बबलू कसौधन द्वारा चलाया जाता है उनके यहां मनीष कुमार का छोटा भाई अवनीश कुमार कार्य करता था 19 अप्रैल की सुबह 5 बजे बबलू कसौधन घर पर आकर बताएं की उनके भाई का शव अल्वेस्टर के एंगल में रस्सी के सहारे लटका हुआ है सूचना पर सभी परिवार वहां पहुंचे तो मौके पर मौजूद बबलू कसौधन पिता मानकुंवर कसौधन ग्राम हाटा, अधीर कुमार पिता ईश्वर राम ग्राम तिवई एवं नेहाल धोबी पिता अक्षन धोबी ग्राम तेनौरा रस्सी के सहारे लटकाए गए, शव के रस्सी को काटकर शव को नीचे गिराया।
मृतक के भाई मनीष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अवनीश कुमार की हत्या करने के बाद दिखावे के लिए शव को रस्सी के सहारे लोहे के एंगल से लटकाया गया है पूरा मामला हत्या का है, जहां से परिवार के लोगों के द्वारा शव को मृतक के घर पर लाया गया जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जा लेकर चैनपुर थाना ले जाएगा।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आरओ प्लांट से बरामद शव के मामले में मृतक के भाई के द्वारा हत्या की बात बताते हुए तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।