Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सतौना के निवासी एक वृद्ध व्यक्ति जो पड़ोस के गांव के ही एक युवक के साथ वाराणसी से वापस घर लौट रहे थे, चांद के सिहोरिया सड़क मार्ग पर घायल अवस्था में मिलने के बाद इलाज को ले जाने के दौरान मौत हो गई है, मामले में एक तरफ परिजनों के द्वारा, वृद्ध की हत्या करने की बात बताई जा रही है तो दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा दुर्घटना की बात बताई गई है, मामले में चांद पुलिस पर परिजनों के द्वारा कई तरह के आरोप लगाते हुए मंगलवार 4 घंटे तक हाटा तीन मुहानी पर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया गया, मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा बुझाकर जाम को हटाने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम सतौना के निवासी केशव खरवार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र संतोष खरवार के द्वारा बताया गया 24 जुलाई की शाम 4:00 बजे ग्राम दुबे के सरैया के निवासी विकास चौबे पिता शिवशंकर चौबे, इनके पिता केशव खरवार को लेकर वाराणसी जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में जमीन के मालिक से बात करवाने के लिए वाराणसी लेकर गए थे, 25 जुलाई की शाम पिता से इनकी बात हुई थी तो पिता के द्वारा बताया गया, वह वापस घर आ रहे हैं, रात 8:30 बजे के करीब विकास चौबे के द्वारा फोन करके सूचना दिया गया कि आपके पिता चांद के सिहोरिया मार्ग में घायल अवस्था में पड़े हुए हैं, आनन-फानन में सभी लोग चांद के सिहोरिया पहुंचे वहां कोई भी व्यक्ति घायल अवस्था में नहीं दिखे, जिसके बाद सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता से जानकारी लिए तो बताया गया, आपके पिता सदर अस्पताल में भर्ती हैं सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे वहां इनके पिता जीवित अवस्था में थे।
चिकित्सकों से कहकर वाराणसी इलाज के लिए रेफर करवाया गया, वाराणसी ले जाने के क्रम में धरौली के पास केशव खरवार की मौत हो गई, जिसके बाद सभी लोग दोबारा फिर से चांद थाना पहुंचे और पूरी सूचना दिए और इनके द्वारा विकास चौबे पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया की प्राथमिकी सुबह होगी सुबह जब सभी लोग थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया पहले पोस्टमार्टम होगा उसके बाद प्राथमिकी दर्ज होगी, इसके साथ ही थानाध्यक्ष के द्वारा दुर्घटना में मौत होने की बात बताई जा रही थी, जिसके बाद सभी लोग शव को लेकर हाटा पहुंचे और सड़क जाम करते हुए न्याय की गुहार लगाएं।
जानिए क्या है भूमि से जुड़ा मामला
दरअसल मामला जमीन की खरीद-फरोख्त और कमीशन से जुड़ा हुआ है मृतक के पुत्र संतोष खरवार के मुताबिक हाटा में वाराणसी के रहने वाले किसी व्यक्ति का जमीन केशव खरवार के माध्यम से बिकवाया गया था, जिसकी कीमत साढ़े 4 करोड रुपए थी, जिसमें कमीशन केशव खरवार को मिलना था, जमीन बिक्री में विकास चौबे की भी कुछ भूमिका थी, इन्हीं सब बातों को लेकर केशव खरवार को विकास चौबे वाराणसी जमीन के मालिक के पास लेकर गए थे, जिसके बाद 25 जुलाई की रात चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरिया में घायल अवस्था में होने की सूचना संतोष खरवार को दी गई और इलाज को ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई जबकि पुत्र संतोष खरवार का आरोप है कमीशन को लेकर विकास चौबे के द्वारा केशव खरवार की हत्या की गई और दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया हाटा बाजार में मृतक के परिजनों के द्वारा सुबह 7:00 बजे जाम लगा दिया गया था, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची काफी समझाने बुझाने के बाद 11:00 बजे जाम छुड़वाते हुए सभी को चैनपुर थाना लाया गया, इसके साथ ही चांद थाने में ही चांद के थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता भी पहुंचे जिन्हें मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन लिखकर दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया दुर्घटना सोमवार की रात 9:00 से 9:30 के बीच की है स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी एक व्यक्ति घायल हैं जिन्हें पुलिस के सहयोग से तत्काल चांद सीएचसी में, इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से रेफर किया गया, वाराणसी इलाज को ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई, मृतक के परिजनों के द्वारा ग्राम सरैया के निवासी विकास चौबे पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है, शव पोस्मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।