Home चैनपुर शांति नेत्रालय मे विश्व दृष्टि दिवस पर हुआ निशुल्क ऑपरेशन

शांति नेत्रालय मे विश्व दृष्टि दिवस पर हुआ निशुल्क ऑपरेशन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के भभुआ चैनपुर मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय जो की सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्थान है, प्रत्येक वर्ष सैकड़ो जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है, जिनके द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लगभग एक दर्जन मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी देते हुए संस्थान के चिकित्सक चंद्रशेखर सिंह के द्वारा बताया गया, विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अधौरा प्रखंड के बड़वान कला, सारोदाग, ताला, अधौरा आदि गांव से जरूरतमंद मरीज को चिन्हित करते हुए अस्पताल के निजी साधन से चैनपुर शांति नेत्रालय मे लाकर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”55″ order=”desc”]

जिन्हें मुफ्त में लेंस, दवाइयां, खाने-पीने की सुविधा एवं रहने की व्यवस्था की गई है, सभी लोगों को ऑपरेशन संपन्न होने के बाद 24 घंटे तक चिकित्सकों के निगरानी में रखते हुए दूसरे दिन संस्थान के निजी साधन से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]

Exit mobile version