Bihar: पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया से एक खबर सामने आ रहा है, जहां BJP सांसद डॉ. संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के द्वारा 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालीबाग थाना क्षेत्र शास्त्री नगर निवासी अशोक कुमार एवं विकास कुमार जमादार टोला निवासी के रूप में की गई है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बेतिया एसपी डॉ0 शौर्य सुमन ने बताया की पुलिस के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर रंगदारी मामले का सफल उद्वेदन कर मुख्य आरोपित समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बेहद शातिर थे। चोरी की मोबाइल से बीजेपी सांसद डॉ0 संजय जयसवाल से 10 करोड़ का रंगदारी माँगा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बता दे कि बीते 23 अक्टूबर को 12:40 में दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से बेतिया सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के मोबाइल पर अपराधियों ने कॉल कर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी एवं रंगदारी नहीं देने पर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के पुत्र डॉक्टर शिवम जायसवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने नगर थाना में इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।